चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सभी जिलों में रायशुमारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिला भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर चाईबासा के डीपीएस स्कूल सभागार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रायशुमारी बैठक आयोजित की गई.
संभावित जिला अध्यक्ष के नाम पर चर्चा
इस बैठक में झारखंड प्रदेश से आए हुए तीन सदस्यीय कमेटी ने बैठक में भाग लेने वाले सभी प्रदेश और कार्यकारिणी सदस्यों से संभावित जिला अध्यक्ष के 3 नाम लेकर सूची बनाई गई. बैठक में उपस्थित प्रदेश और कार्यकारिणी सदस्यों ने एक पर्चे में संभावित जिला अध्यक्ष के 3 नाम को प्रदेश से आई हुई 3 सदस्यीय कमेटी को सौंपा. रांची से आई तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला अध्यक्ष की सूची लेकर वापस रांची लौट गई. बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप सुल्तानिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राकेश प्रसाद, विनय जायसवाल और एक अन्य पार्टी के नेता की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई.