चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के पंचायतों में छूटे हुए शौचालय के निर्माण को लेकर सभी बीडीओ को निर्देश दिए हैं, जिसे लेकर जिले के मंझारी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बैठक की गई. जिसमें ब्लॉक को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने पर जोर दिया गया. जिसके लिए शौचालय के निर्माण को लेकर व्यापक रुप से चर्चा की गई और छूटे हुए निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई बैठक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आयोजित बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि मंझारी प्रखंड अंतर्गत कुल 3,593 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से लगभग 2,000 शौचालय की राशि भी जिला की तरफ से उपलब्ध करा दी गई है. इस आधार पर निर्देश दिया गया कि आगामी 15 दिनों के भीतर 2,000 शौचालय का निर्माण पूर्ण कर देना है.,