पश्चिम सिंहभूमः जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल डीआईजी कुलदीप द्विवेदी सहित तीनों जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
एंटी नक्सल ऑपरेशन
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम, खूंटी और सरायकेला खरसावां में महत्वपूर्ण एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाई जाने वाली है, जिसे लेकर उनकी रणनीति है. इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ रेंज के डीआईजी, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति का आकलन किया गया है और बेहतर संघर्ष और मजबूती के साथ लड़ाई कर नक्सलियों को शिकस्त दिए जाने को लेकर रणनीति बनाई है. इसके लिए क्या-क्या कार्रवाई की जानी है, इसमें कितना वक्त लगेगा और कार्यों में कितना अतिरिक्त बल दिया जाएगा, कहां-कहां बल तैनात किए जाएंगे इसकी भी सूची बनाई गई है.