झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलवाद के खात्मे के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति, तीनों जिलों के ट्राई जंक्शन रहेगी पैनी नजर

पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में नक्सलवाद को समाप्त करने और नक्सल अभियान चलाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

बैठक

By

Published : Oct 2, 2019, 8:53 PM IST

पश्चिम सिंहभूमः जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल डीआईजी कुलदीप द्विवेदी सहित तीनों जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

एंटी नक्सल ऑपरेशन

इस बैठक में पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम, खूंटी और सरायकेला खरसावां में महत्वपूर्ण एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाई जाने वाली है, जिसे लेकर उनकी रणनीति है. इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ रेंज के डीआईजी, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति का आकलन किया गया है और बेहतर संघर्ष और मजबूती के साथ लड़ाई कर नक्सलियों को शिकस्त दिए जाने को लेकर रणनीति बनाई है. इसके लिए क्या-क्या कार्रवाई की जानी है, इसमें कितना वक्त लगेगा और कार्यों में कितना अतिरिक्त बल दिया जाएगा, कहां-कहां बल तैनात किए जाएंगे इसकी भी सूची बनाई गई है.

यह भी पढ़ें- जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

ट्राई जंक्शन पर पैनी नजर

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नक्सलियों पर काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता मिल चुकी है. उग्रवाद और नक्सलवाद जब तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है तब तक सरकार और पुलिस प्रशासन अपना प्रयास करती रहेगी. पश्चिम सिंहभूम, खूंटी और सरायकेला खरसावां ट्राई जंक्शन बना हुआ है और अब उनकी पैनी नजर इस ट्राई जंक्शन पर है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अभी तैयारी शुरू हो रही है और चुनाव के दृष्टिकोण से जो जमीनी हकीकत है विधि व्यवस्था नक्सल अपराध आदि का आकलन किया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में संभावित है, वह पूर्णता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और आम आदमी बिना किसी भय के बूथ पर जाकर अपने-अपने मतदान कर सकेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जो भी व्यापक तैयारी की जानी है वह सभी की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details