चाईबासा:शहर के सारंडा पोड़ाहाट के विकास को लेकर डीसी अरवा राजकमल ने बैठक की. बैठक में सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर सहित सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
उपायुक्त ने बताया कि सड़क निर्माण से संबंधित कोई अन्य कागजात या जिला प्रशासन से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, तो इन्हें दूर करते हुए सड़क का निर्माण यथाशीघ्र करने को लेकर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. इसके साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भू-अर्जन के लिए आवश्यक राशि की आवश्यकता विशेषकर उक्त तीनों सड़कों पर फोकस करते हुए विभाग को भी सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईओ विभाग से बनाए जाने वाली छोटी-छोटी सड़कों के निर्माण में भी वन विभाग के जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में बैठक की समीक्षा की गई है. इसके साथ ही बहुत जल्द ही इस पर अपेक्षित कार्रवाई करने का आश्वासन वन प्रमंडल के पदाधिकारियों ने दिया है.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वन ग्राम विशेषकर रांगरिंग, नुइयांगढ़ा जिसका दौरा प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में विगत दिनों किया गया था. उस क्षेत्र में भी आवश्यकता के अनुसार सड़क बनाने के लिए यदि जमीन वन भूमि के अंदर है, तो वन विभाग की ओर से सड़क बनाया जाएगा. उससे भी संबंधित चर्चा बैठक में की किया गया है.