झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में थे वांक्षित

पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर पश्चिम सिंहभूम जिले में 6 लैंड माइंस विस्फोट की घटना हुई है, जिसमें कई जवान घायल हुए हैं.

Maoists arrested for planting land mines in Chaibasa
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Jan 26, 2023, 6:23 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों नक्सलियों पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देयश्य से आईईडी लगाने का आरोप है, इसके अलावा अगल-अगल मामलों में पुलिस को इन तीनों की तलाश थी.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ IED ब्लास्ट, घायल CRPF अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट

चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गोईलकेरा बाजार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. खबर मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा गिलितपि बाजार में छापेमारी कर नक्सली दस्ते के सदस्य सिनु सुरीन को गिरफ्तार किया गया.

लोवबेड़ा गांव का सिनु सुरीन संगठन के लिए दैनिक उपयोग का सामान लेने बाजार आया था. इसके अलावा मारादिरी के रहने वाले रांदो बोयपाई और अर्जुन मुंडा को भी आईईडी बम लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मारादिरी के पास जंगल में आईईडी की चपेट में आकर सिंगराय पूर्ति नामक ग्रामीण की मौत हो गई थी. जांच में रांदो और अर्जुन की बम लगाने में संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी.

15 दिनों के अंदर 6 आईईडी ब्लास्ट: पश्चिम सिंहभूम जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर 6 आईईडी ब्लास्ट हुए हैं. इन विस्फोटों में करीब 11 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. वहीं तीन दिन पहले हुए ब्लास्ट में एक ग्रामीण भी घायल हुआ था. अलग-अलग विस्फोटों में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया, जिसमें तीन गंभीर रूप से जख्मी जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरएंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया.

जारी है नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. जिले के गोईलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन इलाकों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर लैंड माइन बिछा रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details