चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुराना चाईबासा में हवाई अड्डा के पास गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया (Chaibasa police action on software engineer gangrape case) है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है. शुक्रवार रात भर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस घटना की पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी
क्या है आवेदन मेंः पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वो चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही है. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डा के पास गई. वह स्कूटी खड़ी कर अपने दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था. इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उसके साथ मारपीट कर उसे खींचकर सुनसान जगह पर ले गए, यहां सभी ने दुष्कर्म (Gang rape near airport in Chaibasa) किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी युवक लड़की को वहीं छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. उसी समय परिजनों ने मुफस्सिल थाना जाकर घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद पुलिस पीड़िता को अपने साथ ले गई फिलहाल किसी सुरक्षित स्थान पर रखकर लड़की का इलाज कराया जा रहा है. शनिवार को भी कुछ मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है.