झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः धारदार हथियार से युवक की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - चाईबासा में हत्या के मामले

पश्चिम सिंहभूम जिले में एक 35 वर्षीय युवक सुभाष भुइयां की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man murdered with a sharp weapon in chaibasa
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 17, 2021, 1:42 PM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव थाना अंतर्गत ग्राम गुड़गांव के टोला डीपासाई में एक 35 वर्षीय युवक सुभाष भुइयां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.


इसे भी पढ़ें-चाईबासाः ईंट भट्टे के मजदूर को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

मृतक के पिता संतोष भुइयां ने बताया कि सुभाष शाम को पुराने घर डीपासाई से नए घर सेंगाडीसाई जाने की बात कहकर निकला था. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान उसका शव खेत के रास्ते पर बरामद किया गया. अज्ञात अपराधियों ने सुभाष के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. मामले की सूचना मझगांव थाना प्रभारी को दी गई, मझगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details