झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हाइवा ड्राइवर की मौत - chaibasa hywa driver death news

मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के पास एक हाईवा 11 हजार वोल्ट की तार से जा टकराया, जिससे पूरे वाहन में करंट आ गया और उसमें मौजूद ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई.

man died due to electricity current in chaibasa
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हाइवा ड्राइवर की मौत

By

Published : Jun 19, 2020, 4:58 PM IST

चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के पास रेलवे क्षेत्र में हाईवा वाहन स्टोन चिप्स डंप करने के क्रम में 11 हजार हाई वोल्टेज तार से जा टकराया, जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वाहन चालक की पहचान ओडिशा राज्य के बिश्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले भीष्म महतो के रूप में की गई है. इस घटना में वाहन का कंडक्टर सुनील टोपनो बाल बाल बच गया.

जानकारी के अनुसार हाईवा गुरुवार की सुबह मनोहरपुर गणेश मंदिर के पास स्थित रेलवे क्वॉटर निर्माण कार्य के लिए स्टोन चिप्स डंप कर रहा था. इसी दौरान चिप्स डंप के लिए वाहन का डाला (बैक बकेट) गिराने के क्रम में डाला 11000 वोल्ट के बिजली की तार में फंस गया, जिससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गई और वाहन का ड्राइवर इसकी चपेट में आया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

इस घटना के क्रम में वाहन का खलासी सुनील टोपनो वाहन पर नहीं था, जिससे वह सुरक्षित रहा. इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही मनोहरपुर पुलिस वाहन को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details