चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल खड़े किए.
मधु कोड़ा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग जायज है, इन्हें इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में वह अपने ही पार्टी की सरकार से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी आज के दिनों में सबसे ज्यादा मजबूर हैं, आज अगर यह स्वास्थ्यकर्मी नहीं होते तो पूरे जिले में कोरोना महामारी में कितने लोगों की मृत्यु हो जाती, उसकी गिनती करना मुश्किल हो जाता. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कई बार सम्मानित किया जा चुका है, भले ही उन्होंने कुछ किया है या नहीं, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कौन सम्मानित करेगा, जिन्होंने इस महामारी में अपने जीवन को ताक मे रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, आज उन्हें छटनी किया जा रहा है, आज उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अधिकार है वह अधिकार नहीं मिल रहा है और इसके लिए हम उनके साथ हैं. यह मेरा आश्वासन है.