झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम - सरकार के सिस्टम पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चाईबासा में थाना प्रभारियों के सहयोग से अवैध माइनिंग का खेल चल रहा है, जिसके कारण राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है, इसे रोकने में जिले का खनन विभाग के साथ-साथ सभी एजेंसियां विफल साबित हो रही है.

madhu-koda-raised-questions-on-jharkhand-government-regarding-illegal-mining-in-chaibasa
अवैध माइनिंग पर सरकार पर सवाल

By

Published : Jun 10, 2021, 8:11 PM IST

चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा हमेशा अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि इन दिनों जिले में आयरन ओर का अवैध माइनिंग तस्करी का खेल जोरों पर चल रहा है, इसे रोकने में जिले का खनन विभाग के साथ सभी एजेंसियां विफल साबित हो रही है, जिसका सीधा फायदा आयरन ओर माफियाओं को हो रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस के अंदर इंटरनल डेमोक्रेसी, महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर पार्टी छोड़ देते हैं लोग: रामेश्वर उरांव

मधु कोड़ा ने कहा कि ओडिशा से परिवहन का जाली कागजात बनाए जा रहे हैं और आयरन ओर की तस्करी का खेल चल रहा है, इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन के ओर से हाटगम्हरिया में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट स्थापित करने की खबरें भी सामने आई थी, जो फाइली कवायदों में उलझ कर रह गई है.


राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान
मधु कोड़ा ने कहा कि कहीं लौह अयस्क के ग्रेड का खेल चल रहा है, तो कहीं आयरन ओर के खदानों का खेल चल रहा है, जिसके कारण राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है, इलीगल माइनिंग बंद करने को लेकर हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं, ओडिशा के कई भारी वाहन झारखंड में बिना टैक्स दिए हुए धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके कारण ट्रांसपोर्ट विभाग को भी राजस्व की हानि हो रही है, भारी वाहन ओवरलोडिंग राज्य में चल रहा है, जिससे शहर की सड़कें भी बर्बाद हो रही है, उसकी भी जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा के इस गांव में पेयजल का भारी संकट, गड्ढे के पानी से बुझा रहे हैं प्यास

राज्य में चल रहा अवैध माइनिंग का खेल: मधु कोड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध माइनिंग मामले में पूरी तरह से लीपापोती का खेल चल रहा है, कई जगह कई अवैध लौह अयस्क से लदा वाहन भी पकड़ा गया, उसके बावजूद भी उन गाड़ियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है, जो एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि आखिर अवैध लौह अयस्क की ढुलाई करने वाले वाहनों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इलीगल माइनिंग के खेल में कई खदान मालिक से लेकर क्षेत्र के विभिन्न थाना के प्रभारी भी इस खेल में शामिल हैं, जिसके कारण राज्य में अवैध माइनिंग का खेल चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details