चाईबासा:झारखंड में महागठबंधन की सरकार गठन के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के घटक दल कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दबाव बनाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मधु कोड़ा ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से बन्ना गुप्ता ने जीत दर्ज की है. क्षेत्रीय संतुलन को कायम रखने के लिए कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस विधायकों को भी मंत्री पद से नवाजने की आवश्यकता है.
कोल्हान में कॉलेज का अभाव
मधु कोड़ा ने कहा कि इससे क्षेत्र में राजनीतिक संतुलन बना रहेगा और राज्य के सर्वांगीण विकास में कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस विधायक अपनी अहम भूमिका अदा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्हान में अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल और कॉलेज काफी कम है. कॉलेजों का अभाव है मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की आवश्यकता है जो सबसे ज्यादा राजस्व भी देता है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने की दुमका सीट छोड़ने की घोषणा, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
कोल्हान देता है सबसे ज्यादा राजस्व
पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि कोल्हान सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र है. जहां लौह अयस्क की खदान हैं, जिससे करोड़ों का राजस्व मिलता है. उसके बावजूद इस क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए उतना अब तक नहीं हो सका है. इसलिए हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा इस कोल्हान क्षेत्र के विकास के लिए पैसे खर्च किए जाएं और पैसे सही जगह खर्च होने चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत से पश्चिम सिंहभूम के डीएमएफटी फंड से जितनी भी पेयजल विभाग की तरफ से मात्र टेबल टेंडर किया गया है.
2006 के बाद पश्चिम सिंहभूम में नहीं बनी सड़क
मधु कोड़ा ने आगे कहा कि पश्चिम सिंहभूम की सड़कें 2006 में बनी थी. उसके बाद से अब तक मरम्मती नहीं हुई है. एनएच 75 सड़क को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. बड़ा जामदा से टाटानगर और टाटा से रांची तक की सड़कों की चौड़ीकरण होनी चाहिए. इस संबंध में सांसद गीता कोड़ा ने इस मुद्दे को दिल्ली में उठाया है. पूर्व सरकार ने वित्तीय अनियमितता की वजह से सरकार का खजाना खाली हो गया. सरकार का वित्तीय प्रबंधन नहीं होने के कारण खजाना खाली हो गया. जो नई सरकार के लिए इस परिस्थिति से उबरने के लिए बड़ी चुनौती है. इससे उबरने के लिए बेहतर वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता है.