चाईबासाः किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग के शराब कारोबारी हरिशंकर प्रसाद ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शराब कारोबारी के सुसाइड नोट और उसकी पत्नी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक हरिशंकर ने सुसाइड नोट में उत्पाद अधीक्षक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद पुलिस ने उत्पाद अधीक्षक को नोटिस भेज कर किरीबुरू थाना बुलाया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हीरालाल रवि ने शराब व्यापारियों, मृतक के परिजनों और उसके दोस्तों को अपने कार्यालय बुलाकर पूछताछ की है. हरिशंकर की पत्नी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार फोन कर बार-बार पैसे की मांग करते थे. जिस वजह से वे काफी तनाव में थे.