झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, लोगों के अधिकार को लेकर हुई चर्चा - चाईबासा में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक किए गए और गीत के माध्यम से लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय अलर्ट रहने की अपील की गई.

Legal empowerment camp in chaibasa
चाईबासा में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2021, 2:01 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला सत्र एवं प्रधान न्यायधीश ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक किए गए और गीत के माध्यम से लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय अलर्ट रहने की अपील की गई. लोगों को यह संदेश दिया गया है कि सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं. तेजी से वाहन न चलाएं.

शिविर को संबोधित करते हुए जिला सत्र एवं प्रधान न्यायधीश ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें. लोगों उद्देश्य की पूर्ति के लिए लीगल सर्विसेज अथॉरिटी एक्ट बनाया गया है. देश, राज्य, जिला स्तर पर अलग-अलग विधिक सेवा प्राधिकार समितियों का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details