चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सांसद आदर्श ग्राम के तहत गांव को गोद लिया था. जिसके विकास की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. हमने दिखाया था कि गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. हालांकि, सांसद लक्ष्मण गिलुवा से पूछे जाने पर उन्होंने उन्हें झुठलाते हुए कहा कि उनके गोद लिए गांव में काफी विकास हुआ है.
बिला पंचायत के दलाइकेला गांव की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. हालांकि जब इस मामले पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और इलाके के सांसद लक्ष्मण गिलुआ से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि जमीनी हकीकत को झुठलाया जा रहा है. गिलुवा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगभग 30 करोड़ रुपए सांसद निधि से खर्च किए गए है. जिससे उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है. उनकी मानें तो क्षेत्र का काफी विकास हुआ है लेकिन अगर किसी को विकास नजर नहीं आ रहा तो उसमें उनकी नहीं है.
ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष का गोद लिया गांव नहीं बन पाया 'आदर्श', आज भी पुरानी है तस्वीर
एक साल में जितना हो पाया उतना किया