झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AJSU के साथ सीट शेयरिंग पर BJP का बयान, लक्ष्मण गिलुवा ने कहा- पिछला फार्मूला होगा रिपीट

चाईबासा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकार सम्मेलन किया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में आजसू पार्टी के टिकट पिछले चुनाव के फार्मूले पर ही बांटे जाएंगे.

लक्ष्मण गिलुआ

By

Published : Oct 9, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 8:21 PM IST

चाईबासाःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन को लेकर कोई मतभेद नहीं है. लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में आजसू पार्टी के टिकट पिछले चुनाव के फार्मूले पर ही बांटे जाएंगे.

लक्ष्मण गिलुवा का बयान

कोल्हान में भाजपा सबसे मजबूत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आजसू पार्टी अपनी दावेदारी कर सकती है. उनके दावे से कुछ नहीं हो सकता भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और केंद्र में इसका फैसला लिया जाता है कि किस सहयोगी दल को कहां से टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में सिंहभूम की एक भी सीट आजसू को नहीं दिया गया था और आज भी गठबंधन उसी फार्मूले पर काम करेगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पूरे कोल्हान में आज भी अन्य पार्टियों से सबसे ज्यादा मजबूत दल है.

यह भी पढ़ें- धनबादः विधायक ढुल्लू महतो को 18 महीने की सजा, SDJM कोर्ट का आया फैसला

कार्यकर्ता सभी मोर्चे पर सक्रिय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चुनाव से सीख लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से काम करना पड़ेगा, तभी पश्चिम सिंहभूम की सभी सीटें भाजपा की झोली में आएंगी. भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए जूझने के लिए तैयार रहते हैं और उनके कार्यकर्ता सभी मोर्चे पर सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी में कहीं ना कहीं चूक हुई थी, जिस कारण हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर भाजपा में कहीं कोई विद्रोह नहीं है. भाजपा अनुशासन और समर्पित कार्यकर्ताओं की टोली है जिसको टिकट मिल जाता है तो दूसरा खड़ा होने की हिम्मत नहीं करता है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details