चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात एक युवक का अपहरण कर लिया है. वारदात के बाद शहर में चर्चा जोरों पर है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-Blast in Chaibasa: नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में आई महिला, मौत
थाने में नहीं दर्ज कराई गई है अपहरण की शिकायतःघटना के संबंध में चक्रधरपुर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वीआईपी गेट के समीप से चार युवक कार से उतरे और अचानक वहां खड़े एक युवक को पकड़ कर जबरन कार के अंदर बैठाने लगे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक ने किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया और ना ही उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद बंदगांव कराईकेला और चाईबासा की मुख्य सड़कों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन वह युवक कौन है और किसने उसका अपहरण किया है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
मारते-पीटते और घसीटते हुए युवक को जबरन कार में बैठायाःइधर, चक्रधरपुर स्टेशन के समीप खड़े लोगों की माने तो युवक स्टेशन पर खड़ा था. इसी दौरान एक कार स्टेशन के बाहर आकर रुकी. कार से कुल चार युवक उतरे और युवक को जबरन कार में बैठाने लगे, लेकिन युवक किसी तरह छुड़ाकर भागने लगा. हालांकि चारों कार सवार युवकों ने स्टेशन पर खड़े युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए कार के अंदर मारते-पीटते बैठा दिया. इस क्रम में युवक का जूता भी सड़क पर गिर गया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने स्टेशन पर खड़े युवक का अपहरण कर पांच मोड़ होते हुए प्रेम निवास एनएच-75ई सड़क की ओर कार से भाग निकले.
चंद मिनटों में हो गया युवक का अपहरणः बताया जाता है कि घटना चंद मिनटों में ही हो गई. स्टेशन पर खड़े लोगों को समझ में ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. जब तक लोग मामले को समझते, तब तक चारों युवकों ने स्टेशन पर खड़े युवक को जबरन कार में बैठा कर भाग निकले. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, लेकिन अब तक अपहरणकर्ता कौन थे, किसका अपहरण हुआ और क्यों अपहरण किया गया इन सब बातों की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन इस घटना से लोग सहमे हुए हैं.