चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शनिवार को हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरी की बम मार कर हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) किए जाने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने सोमवार को जिला बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर सुबह शहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जगह-जगह चौक चौराहों पर टायर जलाकर विरोध जताते हुए संगठनों ने बंद कराया.
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ होगी एसीबी जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
हिन्दू संगठनों के बंद बुलाए जाने के चलते जिला मुख्यालय से वाहनों का आवागमन बाधित रहा. जिला मुख्यालय चाईबासा से खुलने वाली बसों का परिचालन ठप रहा. इसके साथ ही चाईबासा, जगन्नाथपुर, कराईकेला आदि जिले भर के कई जगहों पर भी बंद का असर देखा गया.
सड़क पर टायर जलाते नजर आए कार्यकर्ताः शहर के दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. अपनी दुकानों को बंद कर उन्होंने कमल देव गिरी की हत्या के विरोध में बंद का समर्थन किया. बंद को लेकर सुबह से ही चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाने लगे थे.
इस क्रम में पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में हल्की नोकझोंक भी हुई. उसके बाद भी कार्यकर्ता नहीं मानें और सड़कों पर टायर जलाया. इसके साथ ही चाईबासा शहर के गली मोहल्लों में बाइक रैली निकाली और न्याय की मांग की.