झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कमलदेव गिरी हत्याकांड: हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, दुकानों का शटर डाउन, बसों का परिचालन ठप - चाईबासा न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुख्यालय पर हिंदू संगठनों के बंद का खासा असर देखा गया. चक्रधरपुर में हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के विरोध में बुलाए गए बंद के चलते न दुकानें खुलीं और न ही बसों का परिचालन सुचारू रहा.

Hindu organizations protest
चाईबासा में बंद

By

Published : Nov 14, 2022, 4:17 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शनिवार को हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरी की बम मार कर हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) किए जाने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने सोमवार को जिला बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर सुबह शहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जगह-जगह चौक चौराहों पर टायर जलाकर विरोध जताते हुए संगठनों ने बंद कराया.

ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ होगी एसीबी जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी


हिन्दू संगठनों के बंद बुलाए जाने के चलते जिला मुख्यालय से वाहनों का आवागमन बाधित रहा. जिला मुख्यालय चाईबासा से खुलने वाली बसों का परिचालन ठप रहा. इसके साथ ही चाईबासा, जगन्नाथपुर, कराईकेला आदि जिले भर के कई जगहों पर भी बंद का असर देखा गया.

देखें पूरी खबर
सड़क पर टायर जलाते नजर आए कार्यकर्ताः शहर के दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. अपनी दुकानों को बंद कर उन्होंने कमल देव गिरी की हत्या के विरोध में बंद का समर्थन किया. बंद को लेकर सुबह से ही चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाने लगे थे.

इस क्रम में पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में हल्की नोकझोंक भी हुई. उसके बाद भी कार्यकर्ता नहीं मानें और सड़कों पर टायर जलाया. इसके साथ ही चाईबासा शहर के गली मोहल्लों में बाइक रैली निकाली और न्याय की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details