चाईबासा: जिले के मनोहरपुर विधानसभा सीट से जोबा मांझी ने बीजेपी के गुरुचरण नायक को पछाड़ते हुए16019 मतों से अपनी जीत दर्ज की. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी जोबा मांझी की जीत हुई थी. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने पर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी से सर्टिफिकेट लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन की लड़ाई जारी रहेगी, साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का हमेशा साथ देने की बात कही.
मनोहरपुर विधानसभा सीट से जोबा मांझी की जीत, कहा- जल,जंगल जमीन की लड़ाई जारी रहेगी - jharkhand assembly election 2019
चाईबासा के मनोहरपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर जोबा मांझी ने अपनी जीत दर्ज करायी है. जनता ने बीजेपी के गुरुचरण नायक को छोड़कर जेएमएम की जोबा को अपना प्रतिनिधि चुन लिया है.
मनोहरपुर विधानसभा सीट से जोबा मांझी की जीत
उन्होंने कहा कि अपने दिवंगत पति देवेंद्र मांझी के सपने बीहड़ जंगल में रह रहे ग्रामीणों को स्थापित करने का काम को पूरा करेंगी. 1994 में उनके पति देवेंद्र मांझी की मौत के बाद विधानसभा की जनता ने 1995 के चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाया. जिसके बाद जोबा मांझी जनता के लिए एक नेता और माँ के रूप में उनके साथ खड़ी रही, जिसका नतीजा है कि आज जनता ने उन्हें दोबारा अपना प्रतिनिधि चुना है.