चाईबासाः झारखंड पुलिस ने 26 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है. जानकारी देने वाले को एक लाख से एक करोड़ रुपए तक के ईनाम देने की घोषणा भी की है. पुलिस ने नक्सलियों से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. पोस्टर के जरिये नक्सलियों को पकड़वाने व नक्सलियों से घर वापसी की अपील भी की गई है. वहीं नक्सलियों की सूचना पुलिस को देने और उन्हें पकड़वाने वाले का नाम पता गुप्त रखने की बात कही गई है. सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा. लाेगाें काे सूचना देने के लिए कोल्हान डीआईजी 9431706135, चाईबासा एसपी 9431706451 के अलावा जिले के सभी थाने के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं.
साथ ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. जिसमें वर्तमान में कोल्हान क्षेत्र में भाकपा के शीर्ष नेता केंद्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा, प्रमोद मिश्रा, अनल उर्फ पतिराम मांझी, असीम मंडल उर्फ मनोज तथा अन्य शीर्ष नेता अजय महतो उर्फ बुद्धराम मोछु, चमन, अश्विन, कांडे होनहागा, सोनाराम होनहागा, सागेन अंगरिया उर्फ श्याम अंगरिया का दस्ता भ्रमणशील है. इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन और विभिन्न प्रकार की भ्रामक जानकारी ग्रामीणों के बीच फैलाकर स्थानीय लोगों को अपने दस्ते में शामिल करने का प्रयास किया जाता है.