चाईबासा: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चाईबासा में पुराना डीसी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तर्ज पर झारखंड के भी होमगार्ड के लिए मानदेय देने की मांग की. मौके पर सैकड़ों होमगार्ड महिला-पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगाः उचित मानदेय न मिलने से होमगार्ड जवानों में नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
भविष्य निधि के लाभ की मांग
मांगों में कहा गया है कि बिहार के होमगार्ड को प्रतिदिन 774 रुपये का भुगतान किया जाता है, लेकिन झारखंड में मात्र 500 रुपये ही मिलते हैं. बिहार की तरह झारखंड में भी होमगार्ड को भविष्य निधि का लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही बिहार में रिटायरमेंट के बाद होमगार्ड को एकमुश्त रुपये दिए जाते हैं, लेकिन झारखंड राज्य में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है. इसके अलावा समान कार्य समान वेतन भी देने की मांग की गई है. वहीं चेतावनी दी गई कि 8 मार्च से पहले मांग पूरी न होने पर विधानसभा के सामने 8 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा.