झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः DGP ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, मुंडा मानकी और ग्रामीणों से किए सीधे संवाद - डीजीपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का किया दौरा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को और तेज करने को लेकर बुधवार को राज्य के डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा हवाई मार्ग से चाईबासा पहुंचे. इस दौरान DGP ने सारंडा और पोड़ैयाहाट जंगलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.

चाईबासा
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर डीजीपी

By

Published : Apr 7, 2021, 8:15 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा व पोड़ैयाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को और तेज करने को लेकर बुधवार को राज्य के डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा हवाई मार्ग से चाईबासा पहुंचे. इस दौरान DGP ने सारंडा और पोड़ैयाहाट जंगलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ नक्सलियों से निपटने के लिए नई रणनिती बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की.

यह भी पढ़ेंःचाईबासाः मझगांव के उर्दू स्कूल में पानी-पानी को तरस रहे बच्चे, प्रशासन मौन


ग्रामीणों के बीच जर्सी, गंजी, साड़ी का किया गया वितरण

DGP ने उग्रवादियों के विरुद्ध चल रहे अभियान और आगे चलने वाले अभियान की समीक्षा की. इसके साथ ही सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से उग्रवादियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने मुंडा मानकी और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उन्हें आ रही कठिनाइयों से संबंधित जानकारी ली. ग्रामीणों की ओर से पेयजल संकट, बैंकिंग और मोबाइल नेटवर्क की समस्या बताया गया. डीजीपी ने ग्रामीणों की समस्यओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का भरोसा दिया. इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच 150 पीस जर्सी, फुटबॉल 10, धोती 50 पीस, गंजी 50 पीस, साड़ी 50 पीस, लूंगी 50 पीस, गमछा 60 पीस और 100 जोड़ी चप्पल का वितरण किया गया.

घोर नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा

डीजीपी के दौरे के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर डॉ महेश्वर दयाल के साथ साथ अमोल वी होमकर, राजीव रंजन सिंह, आशीष शुक्ला, एसपी अजय लिंडा आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details