चाईबासा: झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में मामले की समीक्षा की गई.
झारखंड के मुख्य सचिव ने डीसी के साथ की समीक्षा बैठक, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हुई चर्चा - कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक
कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को लेकर चाईबासा में राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बैठक की. इस कई दौरान दिशा निर्देश दिए गए.
![झारखंड के मुख्य सचिव ने डीसी के साथ की समीक्षा बैठक, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हुई चर्चा Jharkhand Chief Secretary held meeting for corona vaccination with DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10598957-35-10598957-1613135794961.jpg)
ये भी पढ़ें-शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर शिक्षा विभाग तैयार, अभिभावकों के मन में कोरोना का डर बरकरार
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि इस बैठक में जिला अंतर्गत संचालित टीकाकरण मुहिम की वृहत रूप से समीक्षा की गई. समीक्षा के उपरांत निर्देश प्राप्त हुआ है कि सभी हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को निर्धारित समय पर टीका का प्रथम डोज लगवाना है, साथ ही टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए नियमित रूप से जिला और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करना है. उपायुक्त ने बताया कि बैठक के दौरान कोविड-19 डैशबोर्ड और आईसीएमआर पोर्टल पर नियमित रूप से डाटा की प्रविष्ठियां भी सुनिश्चित की जाएगी.