चाईबासा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल चाईबासा में अमित शाह का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. 7 जनवरी को गृह मंत्री टाटा कॉलेज मैदान में 10 बजे मंच पर पहुंच जाएंगे. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तैयारी में जुट गया है. सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री का झारखंड दौरा, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ कारकेड रिहर्सल
गुरुवार को चाईबासा परिसदन में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोगों के जनसमर्थन को देखते हुए लग रहा है कि जनता का समर्थन इस कार्यक्रम के प्रति अपार है. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह जनता का कार्यक्रम है. संसदीय क्षेत्र के अलावा पोटका विधानसभा के 3 प्रखंड के लोगों को भी यहां आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर जनता का समर्थन मिलने के कई कारण हैं, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों का अंबार है. मोदी सरकार ने गरीब आदिवासी मूलवासी के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है. केंद्र सरकार ने आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाने का निर्णय लिया. अमित शाह के प्रति आकर्षण का केंद्र बिंदु जो आमजनता के बीच में है, वो यह कि वे कश्मीर को अभिन्न अंग बनाने वाले धारा 370 और 35A को खत्म करने वाले व्यक्ति हैं. आतंकवाद और उग्रवाद पर नियंत्रण करने वाले व्यक्ति हैं. जिसे लेकर लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और इस कार्यक्रम को हम कह सकते हैं कि यह सभा ऐतिहासिक होगा.
हेमंत सरकार पर बोला हमला: झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे पहले सीएम होंगे जो अपने कार्यकाल में ही अपने नाम से और करीबियों के नाम से खनिज का लीज लिए हुए हैं. आज उनकी वजह से ही उनके कई लोग जेल में बंद है, आखिर क्या वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से जेल में बंद होने के बावजूद भी उस व्यक्ति को अब तक पद से मुक्त नहीं किया गया. इसका अर्थ है कि दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. हेमंत सोरेन की सरकार आने के बाद 4772 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुए. भारत में सबसे ज्यादा अगर हत्याएं और अपहरण कहीं हो रहे हैं तो इस प्रदेश में हो रही है. यह हम नहीं कह रहे यह सरकारी आंकड़ा बता रहा है. केंद्र सरकार की योजना को राज्य सरकार सही से लागू नहीं कर रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग बना दिया है. बीडीओ, सीओ और थाना क्षेत्र की बोली लगाई जाती है और पोस्टिंग की जा रही है.
मधु कोड़ा के भाजपा में आने की अटकलों पर जवाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाजपा में आने की अटकलें लग रही हैं और बाजार में चर्चा गर्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति से प्रभावित होकर कोई आना चाहता है तो पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, मुध कोड़ा का कोई प्रस्ताव अभी तक हम लोगों के पास नहीं आया है. प्रस्ताव आने पर संगठन स्तर पर विचार-विमर्श करके ही निर्णय लिया जायेगा.