झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन-आक्रोश रैली में जमकर गरजे कांग्रेसी नेता, कवासी लखमा ने कहा- कांग्रेस बापू के और बीजेपी गोडसे के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी - चाईबासा में जन आक्रोश रैलीट

पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में कांग्रस ने बुधवार को जन-आक्रोश रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है, जबकि बीजेपी नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है.

जन-आक्रोश रैली में कांग्रेसी नेता

By

Published : Oct 23, 2019, 9:50 PM IST

चाईबासा:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में आयोजित कांग्रेस के प्रमंडल स्तरीय जन-आक्रोश रैली में कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

देखें पूरी खबर

जमीन छीन रही है सरकार
इस अवसर पर जन-आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता मधु कोड़ा ने कहा कि झारखंड में मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है. रघुवर सरकार लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीन रही है. झारखंड में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के तहत मानकी, मुंडा, माझी ही जमीन के मालिक हैं लेकिन उनके अधिकारों को ही सरकार छीन रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, 'जब जागो तभी सवेरा'

बीजेपी लूटने वाली पार्टी है
इस जन-आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है जबकि बीजेपी नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने बीजेपी को भारत और झारखंड को लूटने वाली पार्टी बताया.

ये भी पढ़ें: BJP में शामिल होने की खबरों पर विधायक बादल पत्रलेख की सफाई, कहा- कांग्रेस से मिली पहचान

बेईमानों के खास हैं रघुवर दास
वहीं, जन-आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में 21वीं सदी में भूख से मौत होने और उद्योग धंधों के बंद होने से बेरोजगारी बढ़ने के बाद भी झारखंड सरकार के मुखिया लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड की सरकार बेईमान लोगों के साथ खड़ी है. झारखंड में कोई खास है तो रघुवर दास है और बेइमानो का कोई खास है तो वो भी रघुवर दास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details