झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जैक मैट्रिक रिजल्ट 2020: कोल्हान के तीन बच्चे बने टॉपर, पूरे प्रमंडल में खुशी की लहर - झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी किया

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रिजल्ट देखकर कई विद्यार्थियाें में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी, ताे कई के चेहरे पर मायूसी छा गई. इस बार कोल्हान के तीन बच्चे टॉपर बने हैं.

Jack 10th Result 2020: three children of Kolhan become district toppers
Jack 10th Result 2020: three children of Kolhan become district toppers

By

Published : Jul 9, 2020, 3:19 AM IST

चाईबासा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. पिछले एक महीने यानी मई से परीक्षा परिणाम की राह देख रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए 8 जुलाई बुधवार का दिन बेहद अहम रहा. उनकी परीक्षा का रिजल्ट आ गया. रिजल्ट देखकर कई विद्यार्थियाें में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी, ताे कई के चेहरे पर मायूसी छा गई. इस बार कोल्हान के तीन बच्चे टॉपर बने हैं.

प्रधानाचार्य का बयान

विद्यार्थियाें में खुशी की लहर

मैट्रिक की परीक्षा में संत जेवियर हाई स्कूल चाईबासा के छात्र अनीस कुमार ने 95.8 प्रतिशत, 479 अंक, मधुसूदन महताे हाई स्कूल असनतालिया चक्रधरपुर के छात्र संताेष काेड़ा ने 95.8 प्रतिशत, 479 अंक और सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के राजेश हांसदा ने 95.8 प्रतिशत, 479 अंक प्राप्त कर कोल्हान टाॅपर बने हैं. तीनों छात्र पूरे काेल्हान में टाॅप पर हैं.

स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत
इसी प्रकार चाईबासा संत जेवियर हाई स्कूल के छात्र अकबर अली 476 अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पदमावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की छात्रा श्रितु गुप्ता 473 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. संत जेवियर हाई स्कूल के प्राचार्य फादर थॉमसन सहाय ने बताया कि 162 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें से 161 बच्चों प्रथम स्थान प्राप्त किया है और 1 बच्चा द्वितीय स्थान पर रहा. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ें-रांची: संत अन्ना स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, सिटी 10 टॉप टेन में स्कूल की 6 छात्राएं शामिल

छात्रवास में ही रहकर पढाई करता था संतोष
इधर, जैक के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही चक्रधरपुर के मधुसुदन स्कूल में खुशी का माहौल बन गया है. स्कूल के संतोष कोड़ा कोल्हान टॉपर बने हैं. मधुसूदन स्कूल के संतोष ने 95 प्रतिशत, 479 अंक प्राप्त कर कोल्हान के टॉप स्थान पर बने हैं. मालूम हो कि मधुसुदन महतो स्कूल के छात्र संतोष कोड़ा ने स्कूल के ख्याति के अनुरूप प्रर्दशन करते हुए पुरे कोल्हान में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. संतोष पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया का रहने वाला है. मधुसूदन स्कूल के छात्रवास में ही रहकर पढाई करता था. फिलहाल संतोष रांची में रहकर आगे की पढाई कर रहा है. वह इंजीनियर बनना चाहता है.

मधुसूदन महतो का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

मधुसूदन स्कूल के 157 छात्रों में 142 प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण और 15 छात्रों ने दृतिय श्रेणी में सफलता प्राप्त किया. वहीं, स्कूल की संयुक्ता प्रधान ने कोल्हान में सातवां स्थान प्राप्त करने में सफल रही. स्कूल के सचिव श्याम सुंदर महतो और प्रचार्य बंसत महतो ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. मधुसुदन महतो उच्च विद्यालय के सचिव श्याम सुंदर महतो ने स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण को धन्यवाद दिया. वहीं, कोल्हान टॉपर बनने पर संतोष कोड़ा और पूरे कोल्हान में सातवां स्थान आने पर संयुक्ता प्रमाणिक को बधाई दी, साथ ही उनके सफल जीवन की कामना किया.

ये भी पढ़ें-रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन, एहतियातन उठाया कदम

मधुसूदन स्कूल के प्रधानाचार्य बंसत महतो ने कहा कि संतोष उनके विद्यालय में साल 2011 में आया था. उसी समय उसके पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद से विद्यालय की ओर से उसे निशुल्क पढाई और छात्रवास में रहने की व्यवस्था की गई थी. उसके लगन और मेहनत की वजह से परिणाम आपके सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details