झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लापता नाबालिग की हत्या का मुद्दा गरमाया, सांसद गीता कोड़ा ने दिलाया न्याय का भरोसा - सरायकेला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है. मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. जहां सांसद ने मृत युवती के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.

west singhbhum MP Geeta Koda
पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा

By

Published : Jun 23, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:56 PM IST

सरायकेला: पश्चिम सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा मंगलवार को सरायकेला जिले के दौरे पर थीं. जहां वह सबसे पहले आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता और बाद में मृत मिली नाबालिग के घर पहुंचीं. सांसद गीता कोड़ा ने पूरे मामले की जानकारी ली. गीता कोड़ा ने कहा कि वह पूरे मामले से राज्य के मुख्यमंत्री को आवगत कराएंगी. साथ ही मामले के उच्च स्तरीय जांच के साथ घटना में दोषी पाए गए सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दिलाएंगी.

पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा

सांसद गीता कोड़ा ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया. इधर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद गीता कोड़ा का काफिला आदित्यपुर थाना पहुंचा, जहां थाने में मौजूद सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद सांसद ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूरे मामले के सभी आरोपी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ब्राउन शुगर के कारोबार पर सांसद ने जताई चिंता

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लंबे अरसे से ब्राउन शुगर का गोरखधंधा चलाए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद सासंद ने सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन से बात कर इसे हर हाल में रोके जाने की बात कही. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चल रहे ब्राउन शुगर अवैध कारोबार और युवा नशे के गिरफ्त में आ कर ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-दुमका बीजेपी का उपवास कार्यक्रम, सिदो-कान्हू के वंशज के हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मां

इस मामले को लेकर पुलिस ने जल्द पूरे घटनाक्रम का उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने का दावा किया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने मामले से संबंधित कुछ भी जानकारियां नहीं दी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटना कांड के सभी गुत्थी को सुलझा लिया है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details