चाईबासाःविधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं. जिसके बाद सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता को अपने रिपोर्ट कार्ड सौंपने में जुटे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के मनोहरपुर प्रत्याशी गुरुचरण नायक भी जनता के बीच जाकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं.
गुरुचरण नायक ने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को लेकर ही वे आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही चहुमुखी विकास का मुद्दा लेकर विधानसभा की जनता के पास जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क के अलावा क्षेत्र के युवाओं के पलायन पर भी रोक लगाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
रोजगार के लिए मनोहरपुर में बीजेपी बनाएगी स्टील प्लांट
बीजेपी प्रत्याशी गुरुचरण नायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए मनोहरपुर में ही स्टील प्लांट स्थापित करने की योजना सरकार ने बनाई है. इसके साथ ही उनके विधायक बनते ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टील प्लांट को स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उन्होंने स्टील प्लांट लगवाने के संबंध में बातचीत की थी. इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रॉ मैटेरियल की जानकारी लेकर जल्द ही स्टील प्लांट को हरी झंडी मिल जाएगी.