साहिबगंज: जिले के सकरीगली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लगातार जिला प्रशासन द्वारा पोर्ट का जायजा लिया जा रहा है. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक का दौर चालू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पोर्ट का उद्धघाटन हो जाएगा.
दरअसल, 6 अप्रैल 2017 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहिबगंज दौरा हुआ था. उसी दौरान पीएम ने पोर्ट की आधारशिला रखी थी. जो आज निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय जगत में साहिबगंज को एक पहचान मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बेरोजगारी खत्म होगी और साहिबगंज व्यापार का हब बनेगा. झारखंड सरकार को इस पोर्ट से राजस्व का फायदा अधिक मिलेगा. इसके साथ ही व्यापार की दिशा में लाभ तो होगा ही झारखंड के कई जिलों को इसका सीधा फायदा भी मिलेगा. आने वाले समय में साहिबगंज एक व्यस्त शहर बनकर उभरेगा.