चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में बुधवार को सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस दिवस का आयोजन हर साल 12 मई को विश्व की प्रथम सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भारत वर्ष में सन 1973 में परिवार और कल्याण विभाग की ओर से की गई था. इस दिन विशेष रूप से नर्सों के साहस और सराहनीय कार्यों को सम्मानित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-जज्बे को सलाम: कोरोना काल में मरीजों के लिए देवदूत बनीं नर्स, नींद और सुकून त्याग कर रहीं मरीजों की सेवा
उपायुक्त ने नर्स, एएनएम को सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस संकट में नर्सों की ओर से किए गए कार्य काफी सराहनीय हैं. आप सभी का संपूर्ण सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है.
नर्सिंग कौशल कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में अपने परिवारों से दूर रहकर प्रत्येक समय, प्रत्येक पल आमजनों को सहायता उपलब्ध करवाने का उत्कृष्ट कार्य आप सभी की ओर से किया गया है, जो काफी सराहनीय है.
इस मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल के साथ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, आर.सी.एच.ओ डॉ सुंदर मोहन सामढ़, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी समेत नर्स, एएनएम मौजूद रहे.