चाईबासा: 'बाजार' मोबाइल एप के अंतर्गत एम-पास (m-pass) निर्गत करने के लिए जिला उपायुक्त की ओर से पूरे जिले में इंसिडेंट कमांडर्स को प्राधिकृत किया गया है.
भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन
उपायुक्त अरवा राजकमल ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर, सभी अंचल अधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर, कार्यपालक पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर, नगर परिषद चाईबासा/चक्रधरपुर अपने-अपने क्षेत्रों में 'बाज़ार' मोबाइल ऐप के अंतर्गत एम-पास निर्गत कराने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार सहयोग प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः रेड क्रॉस को जमा करने होंगे 2500 सेनेटाइजर के पैसे, DPO ने भेजा पत्र
मोबाइल एप का लोकार्पण
मालूम हो कि कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान आम जनता के बीच पारस्परिक सामाजिक दूरी सुनिश्चित कराने और लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु एनआईसी (NIC) झारखंड की ओर से 'बाज़ार' मोबाइल ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 21 अप्रैल 2020 को किया था. मोबाइल एप का विधिवत उपयोग जिला प्रशासन के स्तर से होम डिलीवरी को प्रोत्साहित करते हुए सुगम किया जाना है और घरों के बाहर न्यूनतम व्यक्तियों का आवागमन सुनिश्चित किया जाना है.