चाईबासाःपश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी का गोरखधंधा इन दिनों फल-फूल रहा है. जिले में अवैध लॉटरी कारोबार में कई गिरोह सक्रिय हैं. चक्रधरपुर में कई लोग अवैध लॉटरी का गोरखधंधा कर रहे हैं. अवैध लॉटरी के कारोबारी भोले-भाले लोगों को अमीर बनने का लालच देकर इस अवैध खेल में फंसाते और उन्हें बर्बाद कर देते हैं. चक्रधरपुर में कई लोग लॉटरी के इस अवैध खेल में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं, रातोंरात करोड़पति बनने का लालच देकर लोगों को लॉटरी खरीदने के लिए उसकाते हैं. इसके लिए बाकायादा एक गैंग चक्रधरपुर में सक्रिय है. लोग इनकी बातों पर विश्वास कर अपनी मेहनत की कमाई लुटा रहे हैं.
ये भी पढे़ं-Chaibasa News: चाईबासा में हथियार और कारतूस बरामद, खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली की निशानदेही पर कार्रवाई
चोरी-छिपे शहर में चल रहा है गोरखधंधाःपश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में चोरी-छिपे यह गोरखधंधा चल रहा है. लॉटरी कारोबार से जुड़ा गैंग घूम-घूम कर लोगों को लॉटरी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके बदले लोगों से रुपए ले रहे हैं. बताया जाता है कि इस गोरखधंधे से जुड़े माफिया खुद को मालामाल हो रहे हैं, लेकिन इस अवैध खेल के माध्यम से लोगों को कंगाल बना रहे हैं. बताया जाता है कि लॉटरी कारोबारी कम पढ़े-लिखे लोगों को आसानी से अपने झांसे में लेते हैं और उन्हें लॉटरी खेल के मकड़जाल में फंसा देते हैं.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाईः चक्रधरपुर में अवैध लॉटरी कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस अभियान नहीं चला रही है. इस कारण धंधेबाज बेखौफ होकर लॉटरी की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सूत्रों की माने तो जब से एक बड़ा लॉटरी कारोबारी जेल से छूट कर आया है, तब से लॉटरी का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं कई लोगों का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही ऐसे धंधेबाद अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं.
चक्रधरपुर में जीजी, पीआर के बाद अह एचके ब्रांड की लॉटरी की हो रही बिक्रीः बताते चलें कि चक्रधरपुर में पहले जीजी ब्रांड की लॉटरी की बिक्री की जाती थी. इसके बाद मार्केट में पीआर ब्रांड की लॉटरी की बिक्री होने लगी. वहीं हाल में ही अब एचके ब्रांड की लॉटरी की बिक्री की जा रही है. लोग लॉटरी के इस अवैध खेल में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं.
सदर एसडीपीओ ने कार्रवाई करने की कही बातःइस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको ने पूरे शहर में अवैध लॉटरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. अवैध लॉटरी के कारोबारियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.