चाईबासा :पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोईलकेरा प्रखंड क्षेत्र के बेड़ाईया-हुसिपी मार्ग पर रब्बुवाहातु ग्राम के समीप जंगली और पहाड़ी रास्ते से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 8 किलोग्राम का एक आईईडी बम और दो स्पाइक होल बरामद किया है. यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने दी है.
Chaibasa News: पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल, नक्सल विरोधी अभियान में 8 किलो का आईईडी बम और दो स्पाइक होल बरामद
चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र से एक शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया है. साथ ही अभियान के दौरान दो स्पाइक होल भी मिला है, जो सुरक्षा बलों को टारगेट कर लगाया गया था.
Published : Sep 19, 2023, 11:00 PM IST
11 जनवरी से जारी है इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशनःएसपी ने बताया कि पुलिस को पूर्व में सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान के जंगलों में घूम रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 11 जनवरी से टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया था.
बम को सुरक्षा बलों ने किया नष्टःइस क्रम में मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा बलों को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बेड़ादुईया से हुसिपी जाने वाले रास्ते में रब्बुवाहातु गांव के समीप जंगली और पहाड़ी रास्ते 8 किलोग्राम का एक आईईडी बम और दो स्पाइक होल मिला है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम और स्पाइक होल लगाया गया था. जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया और सुरक्षा के मद्देनजर बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है.
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में ये हैं शामिलः नक्सलियों के विरुद्ध इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की 203 बटालियन, कोबरा का 209 बटालियन, सीआरपीएफ की 60 बटालियन, बम निरोधक दस्ता, सीआरपीएफ की 07 बटालियन और अन्य जवान शामिल हैं.