झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में लगातार तीसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन जारी

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच जंग जारी है. लगातार तीसरे दिन भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. तीसरे दिन भी नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट हुआ है. हालांकि शुक्रवार को हुए विस्फोट में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.

IED blast in Chaibasa
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 13, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 7:59 PM IST

चाईबासाः नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में लगातार तीसरे दिन भी तीन बार आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ेंः IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में लगातार दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के आने और कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में होने की सूचना झारखंड पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. शुक्रवार को भी तुम्बहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन बार आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आईईडी ब्लास्ट में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि की है.

बता दें कि चाईबासा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है और इस सर्च ऑपरेशन में दो बार नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में जवान आ चुके हैं. अब तक सीआरपीएफ के 9 जवान घायल हो चुके हैं. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. उनका इलाज रांची के मेडिका मेंं चल रहा हैं. विस्फोट के बावजूद लगातार तीसरे दिन भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

गुरुवार को भी हुआ था ब्लास्टः चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन भी ब्लास्ट हुआ था. जिसमें कोबरा बटालियन के तीन जवाल घायल हो गए थे. तीनों जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. जिसमें से एक की हालत गंभीर थी. गुरुवार को भी आईईडी ब्लास्ट टोटों थाना क्षेत्र में ही हुआ था.

बुधवार को भी अभियान के दौरान विस्फोटः चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में बुधवार से ही पुलिस का सर्च अभियान जारी है. एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के होने की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान बुधवार को भी विस्फोट हुआ था. जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हुए, उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां उनका बेहतर इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jan 13, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details