झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः झोपड़ी में लगी आग, बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर - चाईबासा में झोपड़ी में लगी आग

चाईबासा में ढिबरी की आग से एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसकी मां झुलस गई.

hut caught fire in chaibasa
झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2021, 10:48 PM IST

चाईबासा: सारंडा के रांगरिंग गांव में ढिबरी की आग से झोपड़ी जलकर राख हो गई. इस हादसे में एक वर्षीय बच्ची बिरसी हेस्सा पूर्ती की झुलसने से मौत हो गई. बेटी को बचाने में मां पार्वती हेस्सा पूर्ति और पिता सागर हेस्सा पूर्ती भी झुलस गए. मां की स्थिति गंभीर है. वह 90 फीसदी तक झुलस गई है.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में मनरेगा ने बदली प्रवासी मजदूरों की जिंदगी, अब अनलॉक में फिर पलायन की बेबसी


झोपड़ी में लगी आग
सागर हेस्सा ने बताया कि पार्वती अपने घर में खाना पका रही थी. बेटी घर में खेल रही थी. खेलने के क्रम में ढिबरी गिर गई और थोड़ी ही देर में आग पूरे घर में फैल गई. आग की लपटें देख पार्वती अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. गंभीर रूप से झुलसी मां-बेटी को किरीबुरू जनरल अस्पताल ले लाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गयी.

सागर ने बताया कि उसकी छोटी सी झोपड़ी थी, जहां उसका परिवार रहता था. बेटी की मौत हो गई और पत्नी की स्थिति गंभीर है. आग से सब कुछ नष्ट हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीण मुंडा विजय ने बताया कि सेल अस्पताल को एंबुलेंस के लिए फोन किया था, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, तो निजी वाहन से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details