चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी अतंर्गत बोंजबासा में मंगलवार रात को गुठिया गैंग के हमले में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल का सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से बड़दाडीह के शिवशंकर महाराणा ऊर्फ पालवान और अंगरडीहा के सतीश गोप शव बरामद किए हैं. जिनका पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना में बोंजबासा का सामू बोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी ने बाजार में पिटाई का बदला लिया है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की जेल, नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को बोंजबासा में साप्ताहिक गुदड़ी बाजार लगा था. वहां हंड़िया पीने के दौरान किसी बात को लेकर शिवशंकर गुट और भागल बोयपाई गुट बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शिवशंकर ने भागल बोयपाई समेत दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद भागल समेत तीन लोग रात को हथियार लेकर बोंजबासा पहुंचे. वहां शिवशंकर महाराणा और सतीश गोप अड्डाबाजी कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धौली, टांगी और फरसा से लैस भागल समेत तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसी क्रम में सामू बोयपाई को भी पीटा. घटना के बाद सामू ही लहूलुहान स्थिति में पैदल चलकर तांतनगर ओपी पहुंचा और वहां सूचना दी. पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने शिव शंकर और सतीश गला काट दिया था. घटना गुदड़ी बाजार से तीन सौ फीट दूर बोंजबासा के दुलमू बोयपाई के घर में हुई. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक दुलमू घर में अवैध महुआ शराब का धंधा करता है. इधर शिवशंकर भी अवैध हब्बा-डब्बा संचालन व महुआ शराब का धंधा करता था. बाजार में मारपीट की घटना के बाद शिवशंकर व सतीश दोनों दुलमू के घर में अड्डाबाजी कर रहे थे. हमला होने पर दुलमू ने अपने कमरे में बंद होकर कर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ लोग घटना की स्थिति देखकर भाग खड़े हो हुए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः बताया जा रहा है कि शिवशंकर बड़दाडीह निवासी है. उसने दो शादी की है. उसके पांच बच्चे हैं. वहीं सतीश (अंगरडीहा) की शादी दो साल पहले हुई थी. उसका दो वर्षीय एक बच्चा है. दोनों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. सतीश गोप गुजरात में मजदूरी का काम करता था. वह मकर संक्रांति पर घर आया था. इस मामले में तांतनगर ओपी में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.