चाईबासा:विशेष सचिव (पुलिस), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य के 16 जिले के उपायुक्तों के साथ बैठक की. पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल भी इस बैठक में शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष सचिव (पुलिस) के ओर से नक्सल प्रभावित आकांक्षी जिलों के उपायुक्त के साथ विशेष केंद्रीय सहायता योजना और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा के क्रम में साल 2018 से संचालित कार्यक्रम के तहत विभिन्न पैरामीटर पर चर्चा की. इसके साथ ही क्षेत्रों में योजनाओं के संचालन के क्रम में आने वाले अवरोधात्मक स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गई है.
विशेष सचिव ने बताया कि जिले के संदर्भ में साल 2018 से लेकर सभी सूचकांकों में प्रगति देखी गई है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में राज्य के औसत प्रगति से बेहतर प्रदर्शन है और कुछ सूचकांकों पर अभी और प्रगति लाने की आवश्यकता है. वहीं उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत विनिर्माण सूचकांक हर पंचायत स्तर पर इंटरनेट के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा अन्य सूचकांक जैसे सभी टोल तक सड़क की उपलब्धता आदि पहले से ही इस जिला में एक चुनौती बनी रही है. उन्होंने निराकरण के लिए किए जा रहे कार्यों सहित जिला अंतर्गत कुपोषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्य, जिसे नीति आयोग के ओर से अपने बेहतर प्रदर्शन की श्रेणी में यहां के आंगनवाड़ी के संचालन को भी दिखाया गया है, उससे संबंधित जानकारी भी बैठक के दौरान विशेष सचिव को अवगत करवाया गया है.