चाईबासा:2024 तक घर-घर नल से जल पहुंचाने की घोषणा मुख्यमंत्री से लेकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री तक लगातार हर महत्वपूर्ण बैठक में करते रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम में भी डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ट्रस्ट फंड का पाइप लाइन से हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना बनी हुई है लेकिन इन सबके बावजूद मझगांव प्रखंड मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित शारदा गांव के गुरूसाई टोला के 150 ग्रामीण गड्ढ़े के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- रांचीः पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जल मीनार बना शोपीस
नहीं पहुंचा सरकारी योजना का लाभ
इतनी सारी योजनाओं के होते हुए भी इस गांव के लोग पेयजल आपूर्ति के लिए खेत में बने चुआं पर निर्भर हैं. क्योंकि इस टोले में चापाकल, पेयजल कुआं या सोलर जल मीनार मौजूद नहीं है. जिस वजह से लोगों को साल भर पीने के पानी के लिए संघर्ष करते रहना पड़ता है.