चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले की जेटेया पुलिस ने सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली किशन केराई को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले के जेटेया थाना में आठ अक्टूबर 2017 को दर्ज मामले में पुलिस को किशन केराई की तलाश थी. वहीं किशन छह वर्षों से फरार था. जिसे पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा है.
ये भी पढे़ं-Chaibasa News: चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार
सुकरीपाड़ा में माघे पर्व मनाने आया था किशनः प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता का हार्डकोर नक्सली किशन केराई उर्फ डुकरे केराई उर्फ किसन डुकरे जेटेया थाना क्षेत्र के सुकरीपाड़ा अपने घर में माघे पर्व मनाने आया है. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी जेटेया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस ने घर की घेराबंदी कर नक्सली को दबोचाः पुलिस की टीम ने अभियुक्त के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस क्रम में कांड में फरार प्राथमिक अभियुक्त किशन केराई उर्फ डुकरे को सशस्त्र बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उग्रवादी दस्ता में रहकर किए गए कांडों और अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशन केराई उर्फ डुकरे केराई उर्फ किशन डुकरे कई कांडों में फरार था.
गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास: गुवा थाना कांड संख्या-03, दिनांक-31.01.2016 को धारा-147, 148, 149, 341, 323, 379, 435 भादवि और 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. वहीं गुवा थाना कांड संख्या 02, दिनांक 07.01.2017 को धारा-147, 148, 149, 435 भादवि और 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं तीसरा मामला गुवा थाना कांड संख्या-27, दिनांक 06.09.2017 को धारा-147, 148, 149, 307, 353 भादवि 25 (1-ए/27/35 आर्म्स एक्ट 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट और 10/13 यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था.