झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः अनलॉक-1 को लेकर जिले में जारी की गई गाइड लाइन, डीसी ने दिए ये निर्देश - चाईबासा में चलेंगे छोटे वाहन

चाईबासा जिले में अनलॉक-1 के मद्देनजर गाइड डीसी ने गाइड लाइन जारी कर दी है. जिले में रात्रि कर्फ्यू रात 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर बाहर निकलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

चाईबासा में गाइड लाइन
चाईबासा में गाइड लाइन

By

Published : Jun 3, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:02 AM IST

चाईबासा: कोरोना को लेकर राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने जिला के लिए आदेश जारी किए हैं. सरकार द्वारा दी गई छूट विशेषकर मुख्यालय शहर चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र में लागू होंगे. अनलॉक-1 को लेकर जिले में गाइड लाइन जारी की गई है.

चाईबासा में गाइड लाइन जारी.

घर से निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा, अंतर जिला यात्रा करने के लिए परिवहन विभाग के दिशा निर्देश जिले में लागू होंगे. सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में रात्रि कर्फ्यू रात 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू रहेगा.

कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य सेवा सहित आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर से निकलने पर पूर्ण रूप से बंदिश रहेगी. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने शर्तों को विस्तारित करते हुए एक आदेश निकाला है.

उन्होंने बताया कि शिकायत या सुझाव के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. छूट के तहत मोबाइल दुकान, टीवी, कंप्यूटर, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशन एवं कूलर संबंधित सभी दुकानें खुल सकती हैं. इसी तरह निजी कंपनियां जो कॉल सेंटर चलाते हैं, भी चालू कर सकते हैं.

उनके अतिरिक्त और भी कैटेगरी को इस सूची में जोड़ा गया है. इसके तहत भारी मशीनरी, जनरेटर बेचने वाले दुकान और आईटी हार्डवेयर से संबंधित सॉफ्टवेयर या टेलीकॉम से संबंधित कोई भी दुकान तथा बिजली उत्पादित संबंधित यथा स्वीच, बल्ब, पंखा आदि की दुकान खुल सकती है.

मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशन, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपयोग से संबंधित दुकाने, ऑटोमोबाइल, साइकिल, ट्रैक्टर से संबंधित दुकान, ऑटो पार्ट्स, बैटरी बेचने वाली दुकानें, ज्वेलरी शॉप, चश्मा तथा कांटेक्ट लेंस की दुकानें, रसोई से संबंधित यथा बर्तन, मशीन आदि की दुकानें और फर्नीचर की दुकानें, गैरेज और मोटर वर्कशॉप शहरी क्षेत्र यानी चाईबासा में खुल सकते हैं.

शहरी क्षेत्र में अवस्थित होटल एवं रेस्टोरेंट खोल सकते हैं लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगा, केवल टेक-अवे या पार्सल सर्विस या होम डिलीवरी सर्विस के लिए खोल सकते हैं. जिले में मुख्य रूप से सार्वजनिक परिवहन के लिए जैसे ऑटो, ई-रिक्शा, रिक्शा आदि है उनके सामान्य परिचालन के लिए अनुमति मिल चुकी है यानि अंतर जिला जितने भी यात्रा हैं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 721

इस संबंध में परिवहन विभाग के जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए वाहन में कितने लोग बैठ सकते हैं, इस संबंध में भी गाइडलाइन जारी किया गया है तथा यात्रा करने के दौरान ड्राइवर के साथ साथ घर से निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा.

ऑटो ड्राइवर यात्रियों को प्वाइंट टू प्वाइंट ड्रॉप करेंगे यानी 1 प्वाइंट से यात्रा प्रारंभ करने के उपरांत बीच में रोकना या किसी अन्य यात्रियों को बैठाना गलत होगा.

जाने वाले स्थान तथा यात्रा प्रारंभ किए जाने वाले स्थान से संबंधित बात करने के उपरांत ही बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं और बीच में रोककर नहीं बैठा सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है.

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू लागू होगा, जिसके तहत पूर्व से संचालित व्यवस्था रात्रि 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक के समय में परिवर्तन करते हुए इसे रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अति आवश्यक या मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर बाहर निकलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details