चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले की गुदड़ी पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुदड़ी पुलिस ने सोमवार को गुदड़ी थाना क्षेत्र बुरुकायम से पीएलएफआई उग्रवादी पतरस चाम्पिया (25) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक वायरलेस सेट, एक वायरलेस सेट का चार्जर, पीएलएफआई संगठन के दस लेटर पैड और पीएलएफआई संगठन की तीन चंदा रसीद बरामद किया है.
गुदड़ी पुलिस ने PLFI के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल - सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम
पश्चिम सिंहभूम जिले की गुदड़ी पुलिस और सीआरपीएफ ने सोमवार को बुरुकायम, जाते और उसके आसपास के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान उग्रवादी पतरस चाम्पिया (25) को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों पर इनाम का शिकंजा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
एसपी अजय लिंडा बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई ओपी और सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम ने संयुक्त रूप से बुरुकायम, जाते और उसके आसपास के क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बुरुकायम गांव से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी पतरस चाम्पिया को गिरफ्तार किया है, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा एमवी प्रताप सिंह, पीएसआई दीनबंधु कुमार, एएसआई सोमाय टुडू, सेट 2 के एएसआई सुनील कुमार मरांडी, सेट 4 के संजित लोहार, राजकुमार प्रमाणिक समेत सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ व लोढ़ाई ओपी के जवान शामिल थे.