झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गीता कोड़ा का बीजेपी पर हमला, कहा- पांच सालों में बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी ही करती रही - ईटीवी झारखंड न्यूज

सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए हुए गांव की बदहाली को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने लक्ष्मण गिलुवा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 5 सालों से मात्र जुमलेबाजी में व्यस्त रही है, जमीनी स्तर पर उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. क्षेत्र और राज्य की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.

गीता कोड़ा का बीजेपी पर हमला

By

Published : Mar 31, 2019, 12:09 AM IST

गीता कोड़ा का बीजेपी पर हमला

चाईबासा: सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए हुए गांव की बदहाली की खबर ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाने के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने लक्ष्मण गिलुवा और भाजपा पर हमला बोलते हुए कड़ी निंदा की है.

गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार 5 सालों से मात्र जुमलेबाजी में व्यस्त रही है, जमीनी स्तर पर उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. क्षेत्र और राज्य की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.

गांव में लोगों को पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज भी सांसद आदर्श ग्राम के लोगों को तरसना पड़ रहा है. गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है, उनके संसदीय क्षेत्र में आज भी कोई विकास का काम नहीं हो पाया है.

इसके साथ ही गीता कोड़ा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास का कार्य हो और लोगों को उनका फायदा मिले. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे पहले ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराई जाए, इसके साथ-साथ जिले के बेरोजगारों को भी रोजगार का अवसर मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details