झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

betrayal in love: प्रेमिका को बुलाकर प्रेमी हुआ फरार, लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - चक्रधरपुर पुलिस

चाईबासा की युवती अपने प्रेमी से मिलने चक्रधरपुर पहुंची थी, लेकिन प्रेमी उससे मिलने के लिए नहीं आया. इसके बाद युवती ओवरब्रिज पर पहुंच गई. लड़की को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों को डर था कि लड़की कोई गलत कदम ना उठा ले.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-March-2023/jh-wes-01-calling-girlfriend-from-chaibasa-lover-absconded-in-chakradharpur-girl-did-high-voltage-drama-in-over-bridge-image-jh10021_11032023153617_1103f_1678529177_819.jpg
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 11, 2023, 5:51 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार को एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. कुछ देर के लिए ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद जानकारी मिलते पुलिस पहुंची और मामले को संभाला. दरअसल, एक युवक के प्यार में पागल युवती प्रेमी से मिलने के लिए चाईबासा से चक्रधरपुर पहुंची थी, लेकिन उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए नहीं आया. प्रेमिका ओवरब्रिज पर अपने प्रेमी के इंतजार में घंटों बैठी रही.

ये भी पढे़ं-IED Blast in West Singhbhum: आईईडी विस्फोट में महिला जख्मी, नक्सलियों ने बिछाया था बारूदी सुरंग
प्रेमी ने युवती को बुलाया था चक्रधरपुर के पवन चौकः बताया जाता है कि चाईबासा जिले की एक युवती चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र के युवक के साथ प्रेम करती है. प्रेमी ने शनिवार को प्रेमिका से मिलने का वादा कर उसे चक्रधरपुर के पवन चौक बुलाया था, लेकिन प्रेमिका चक्रधरपुर पहुंच कर अपने प्रेमी का घंटों इंतजार करती रही, लेकिन जब प्रेमी पवन चौक नहीं पहुंचा तो प्रेमिका ने ओवरब्रिज पर जाकर धूप में बैठ गई. आसपास के लोगों ने लड़की का हाव-भाव देखकर पवन चौक पर तैनात यातायात पुलिस के भगवान उपाध्याय को सूचना दी.

जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस पहुंची लड़की के पासः सूचना मिलते ही उन्होंने अपने जवानों को ओवर ब्रिज के ऊपर भेजा तो देखा लड़की बैठी हुई थी. पुलिस ने उससे जानकारी ली और उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं थी. युवती ने कहा कि वह यहीं पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतजार करेगी.

चक्रधरपुर पुलिस ने युवती को समझाकर कराया शांतःयुवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देख कर ओवरब्रिज पर जाम लग गया था. पुलिस को आशंका थी की युवती कहीं ओवरब्रिज से कूद ना जाए. जिसे लेकर पुलिस ने युवती के दोनों तरफ दो जवान तैनात कर दिया, ताकि युवती कोई गलत कदम नहीं उठा ले. बाद में जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और युवती को समझा- बुझाकर थाना ले गई. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं चक्रधरपुर पुलिस लड़की से जानकारी लेकर उसके प्रेमी का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details