झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः भटक कर लखनऊ पहुंची युवती, यूपी पुलिस की मदद से हुई घर वापसी - गुमशुदा लड़की की खबरें

पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के शारदा टोला रुगुडसाई की लड़की भटक कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंच गई. जानकारी के बाद यूपी पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क कर लड़की को मझगांव थाना पहुंचाया.

girl from west singhbhum lost in uttar pradesh was brought home
युवती की हुई घर वापसी

By

Published : Nov 12, 2020, 2:16 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:47 AM IST

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा टोला रुगुडसाई की लड़की भटक कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंच गई. यूपी पुलिस ने लड़की को मझगांव थाना पहुंचाया. बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजकीय महिला शरणालय लखनऊ से भटक कर लखनऊ पहुंची.

क्या है मामला

मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा से लॉकडाउन के पूर्व दिमागी संतुलन खराब होने की वजह से युवती पदनी पिंगुवा उर्फ रानी पिता मोची राम पिंगुवा भटकते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर पहुंच गई थी. इसकी सूचना के बाद स्थानीय राजकीय महिला शरणालय लखनऊ में उसे रखा गया था. उसके बाद चाईबासा पुलिस की छानबीन के पश्चात युवती का पता लग पाया. युवती को यूपी पुलिस एवं झारखंड पुलिस के सहयोग से उनके घर लाया गया. दोनों राज्यों के पुलिस की उपस्थिति में युवती को उनके परिजन को बुलाकर सौंपा गया. अभी युवती का दिमागी संतुलन खराब होने के कारण उनका इलाज राजकीय महिला शरणालय लखनऊ की ओर से करवाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा: उपायुक्त ने की कई विभागों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

टाटा में एक दंपती ने ट्रेन में बैठा दिया था

युवती ने बताया कि मुझे एक महिला और एक पुरूष ने मिलकर टाटा से ट्रेन में बैठा कर लखनऊ लेकर गए. उसके बाद उन लोगों ने कुछ दिन के बाद वहां छोड़ दिया. जिसके बाद वो सड़कों पर भीख मांग-मांग कर गुजारा करने लगी. इसके बाद महिला शरणालय के लोगों ने उसे शरणालय परिसर में रखा. युवती को मझगांव थाना पहुंचाने वाले टीम में यूपी पुलिस के एसआई राघवेंद्र पांडे, महिला कांस्टेबल रेखा देशी, मंजु राधेव, मझगांव थाने के प्रशिक्षु दरोगा संजीव कुमार एएसआई विजय कुमार द्विवेदी, एसआई रामानुज पाठक अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details