चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा टोला रुगुडसाई की लड़की भटक कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंच गई. यूपी पुलिस ने लड़की को मझगांव थाना पहुंचाया. बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजकीय महिला शरणालय लखनऊ से भटक कर लखनऊ पहुंची.
क्या है मामला
मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा से लॉकडाउन के पूर्व दिमागी संतुलन खराब होने की वजह से युवती पदनी पिंगुवा उर्फ रानी पिता मोची राम पिंगुवा भटकते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर पहुंच गई थी. इसकी सूचना के बाद स्थानीय राजकीय महिला शरणालय लखनऊ में उसे रखा गया था. उसके बाद चाईबासा पुलिस की छानबीन के पश्चात युवती का पता लग पाया. युवती को यूपी पुलिस एवं झारखंड पुलिस के सहयोग से उनके घर लाया गया. दोनों राज्यों के पुलिस की उपस्थिति में युवती को उनके परिजन को बुलाकर सौंपा गया. अभी युवती का दिमागी संतुलन खराब होने के कारण उनका इलाज राजकीय महिला शरणालय लखनऊ की ओर से करवाया जा रहा था.