चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनपाठ पंचायत के सादोमसाई गांव की एक 19 वर्षीय विक्षिप्त युवती ने रविवार देर रात फांसी लगाकर कर आत्महत्या ली.
जानकारी के अनुसार, सादोमसाई निवासी अनीता महाराणा रविवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई. जिसके बाद सोमवार सुबह लगभग 9 बजे तक नहीं जगने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अनीता महाराणा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.