चाईबासाः कांग्रेस से महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यालय से रोड शो किया. जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान गीता कोड़ा के सारथी के रूप में मधु कोड़ा गाड़ी के बोनट पर बैठकर रोड शो को आगे बढ़ाते दिखे. इन सब के बीच एक कार्यकर्ता का पार्टी प्रेम भी दिखा. कार्यकर्ता ने पूरे बदन को कांग्रेस पार्टी के झंडे से रंग डाला.
नामांकन दाखिल करने से पहले गीता कोड़ा का रोड शो, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश - झारखंड न्यूज
चाईबासा में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नामाकंन दाखिल करने से पहले रोड शो किया. रोड शो में कार्यकार्ताओं का हूजुम देखने को मिला. वहीं, मधु कोड़ा सारथी बन रोड शो का संचालन करते दिखे.
गीता कोड़ा का रोड शो
ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर मिल रही एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, साफ-सफाई में भी है अव्वल
गीता कोड़ा के इस रोड शो कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचु, इंटक नेता राकेश्वर पांडे के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, नामांकन दाखिल करने से पहले कोड़ा दंपति सपरिवार टुंगरी स्थित तारा मंदिर में माथा टेक कर अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर माता रानी से आशीर्वाद मांगा.