झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः शौच के लिए खेत में गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, 6 आरोपियों को भेजा गया जेल - gang rape in chaibasa

चाईबासा में एक नाबालिग के साथ 6 युवकों ने गैगरेप किया. सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

गैंगरेप
गैंगरेप

By

Published : Apr 7, 2020, 3:57 PM IST

चाईबासा: लॉकडाउन के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले में क्रूर घटना सामने आई है. टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत शौच के लिए घर से निकली नाबालिग के साथ 6 युवकों ने खेत में गैंगरेप कर डाला. इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी. घटना शनिवार की है. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने घर से शौच के लिए खेत गई थी. इसी दौरान 6 युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

जान से मारने की धमकी से भय से नाबालिग ने अपने परिजन को भी कुछ नहीं बताया और पूरे 1 दिन तक चुपचाप अपने घर में ही पड़ी रही. सोमवार की सुबह नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर अपनी मौसी को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित अपनी मौसी के साथ टोकलो थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.

टोकलो थाना में पोक्सो के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही गांव के ही 6 युवक विजय बंकिरा, चुनमुन कराई, महेंद्र बंकिरा, चंद्रमोहन हांसदा, राजकुमार तांती, राउकन कराई को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंःजंगल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

इधर, टोकलो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस घटना को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details