चाईबासा : छह माह पूर्व शेयर मार्केट में पैसे दुगुने करने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी के बाद अब मुख्यमंत्री सृजन योजना से व्यवसाय ऋण दिलाने के नाम 18 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामला कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के टूंटाकाटा गांव का है। ठग घनश्याम पुरती ने इस गांव की तीन बहनों से कुल 18 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके बाद वह फरार था। लेकिन बुधवार को पीड़ितों ने उसे डीसी ऑफिस में देख लिया. पकड़कर उसे डीसी के सामने ले गयीं और मामले की शिकायत की. डीसी के निर्देश पर कुमारडुंगी थाने में ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.
तीनों बहनों को बनाया ठगी का शिकार:ठगी की शिकार हुईं महिला टूंटाकाटा निवासी सीता सिंकू ने थाने को दिये आवेदन पत्र में बताया कि ठगी की इस घटना को स्टेशन कॉलोनी चाईबासा निवासी ठग घनश्याम पुरती ने अंजाम दिया है. दरअसल घनश्याम पुरती मेरी सहेली बेलमती सिदू के पति हैं. गोईलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा गांव निवासी बेलमती सिदू से मेरी मुलाकात 2018 में महिला कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी.
आर्थिक तंगी का हवाला देकर उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पति घनश्याम पुरती को मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत दस लाख रुपये का लोन मिला है. यदि तुम लोग भी चाहो तो झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी निगम से बिजनेस के लिये ऋण ले सकते है. इसके बाद हम तीनों बहनों ने ऋण निकालने का फैसला किया. माघे पर्व में बेलमती के पति घनश्याम हमारे घर आये तो हमें ऋण के संबंध में सारी जानकारी दी, इसके बाद घनश्याम ने हम तीनों को अपने आवास स्टेशन कॉलोनी बुलाकर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाये. आईडीबीआई की चाईबासा शाखा में अकाउंट भी खुलवाया. बैंक से चेक बुक भी मिला, लेकिन ऑफिस में ब्लैंक चेक जमा करने के नाम पर उन्होंने ब्लैंक चेक पर हम तीनों के हस्ताक्षर भी ले लिये.
यह 2021-22 की बात है, फिर 1 जनवरी 2024 को 6 लाख 25 हजार रुपये मेरे खाते में आये. लेकिन 2 जनवरी को घनश्याम ने बहला-फुसला कर हमसे चेक द्वारा पूरे 6 लाख रुपये निकलवा लिये और सारे पैसे हमसे ले लिया. तत्पश्चात मुझे शक हुआ कि कुछ ठीक नहीं है. फिर मैने बहनों से बात की तो पता चला कि उनके साथ भी ठगी की घटना हो चुकी है. अर्चना सिंकू के खाते से 6 लाख 50 हजार तथा बुधना सिंकू के खाते से 6 लाख रुपये घनश्याम पुरती अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुका था. सीता सिंकू ने ये भी कहा कि घनश्याम पुरती इसके अलावे मझगांव निवासी सुखलाल चातर को भी फंसा कर रखा है. उसका भी ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर ले रखा है. खाते में पैसे आते ही वह भी ठगी का शिकार हो सकता है. घनश्याम पुरती मूलरूप से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुईड़ा गांव का रहनेवाला है.
छह माह पूर्व धनुज केराई ने की थी करोड़ों की ठगी : महज छह माह पूर्व ही पश्चिमी सिंहभूम जिले में शेयर मार्केट में पैसे दुगुने करने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया था. इस संबंध में आरोपी धनुज केराई के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मांगीलाल रुंगटा स्कूल की शिक्षिका सुखमति बारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. शिकायत में सुखमति बारी ने 67 लाख की ठगी की बात कही थी.