झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा के सारंडा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, अज्ञात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम - नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा में हत्या

रविवार रात चाईबासा के सारंडा के बीहड़ स्थित छोटानागरा थाना के सोनापी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या की वजह आपसी रंजीश बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Four people from the same family died in Saranda, Chaibasa
परिवार की निर्मम हत्या

By

Published : Dec 9, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:04 PM IST

चाईबासा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के बीहड़ स्थित छोटानागरा थाना के सोनापी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. हत्या रविवार रात की बताई जा रही है.

हत्या की जगह

रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन की तरह खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी सींगा सुरीन के घर पहुंचे और बारी-बारी से परिवार के 4 सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी. मृतकों में सोनापी गांव निवासी सींगा सुरीन और उसकी पत्नी मिरजु सुरीन समेत दो बच्चे शामिल हैं.

बता दें कि सींगा सुरीन के परिवार में एकमात्र कांडे सुरीन ही बचा है. मृतकों में सिंगा सुरीन, उसकी पत्नी निरजू सुरीन, बेटा सेरगेया सुरीन और बोमर सुरीन शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार सींगा सुरीन पहले लकड़ी का अवैध कारोबार करता था. जेल से छूटने के बाद सींगा सुरीन अपने परिवार के साथ घर आया था, यह अनुमान लगया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने पुरानी दुश्मनी के कारण पूरे परिवार को जान से मार दिया.

ये भी देखें- मुजफ्फरपुर: मानवता हुई शर्मसार, दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया

सोमवार को छोटानागरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि घटना वाली रात कांडे सुरीन सोनापी गांव में ही दूसरे के घर में सोया था, जिस कारण उसकी जान बच गई. कांडे सुरीन ग्रामीणों के साथ छोटानागरा थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details