चाईबासा: जिले में जांच अभियान के दौरान चार नक्सलियों गिरफ्तार किया है. नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढाई क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के चार नक्सलियों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, एम्युनिशन, दो बाइक, चार मोबाइल और पोस्टर बरामद किए गए.
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को उग्रवादियों की गतिविधियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन अल्फा कंपनी द्वारा लोढाई क्षेत्र में चेकनाका लगाया गया. चेकनाका ड्यूटी के क्रम में वाहनों की सघन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अचानक पुलिस को जांच करते देख भागने लगे.
चारों लोगों को इस तरह मोटरसाइकिल छोड़कर भागते देख सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि चारों प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई सक्रिय सदस्य हैं, जिसमे सोमनाथ सांडिल, संतोष कुमार मुर्मू, पांडे होनहागा और महादेव गोप शामिल हैं.