चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले में आनंदपुर पुलिस ने कोलेड़ा मोड़ के पास छापेमारी करते हुए संवेदक से 23 लाख रुपये की लेवी की फिराक में लगे पीएलएफआई (PLFI) संगठन के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने वायरलेस सेट, चार्जर, मोबाइल और संगठन का पर्चा बरामद किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार शाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल
इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीडो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य आंनदपुर थाना क्षेत्र के कोलेडा मोड़ के पास लेवी वसूलने के लिए जुटे थे. इसी दौरान डीएसपी के निर्देश में आंनदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. जहां पुलिस ने देखा कि 5 से 6 लोग कोलेड़ा मोड़ के पास जमा है. इस बीच आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर सुखराम टोपनो, मधुसून सिंह, गणेश सिंह और उदित नारायण को पकड़ा. पुलिस ने मौके से एक वायरलेस सेट, वायरलेस चार्जर, चार मोबाइल और पीएलएफआई संगठन का पर्चा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई संगठन के लिए मुख्य रूप से लेवी वसूलने का काम किया करते हैं. पुलिस की रेकी कर सूचना संगठन के लोगों को दिया करते हैं.
रिंकू और विनोद को सिमडेगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान पीएलएफआई के रिंकू साहू और विनोद पाइक क्षेत्र से फरार होकर सिमडेगा की ओर भाग गए थे. सूचना है कि इसी दौरान सिमडेगा जिले के गिरदा ओपी पुलिस ने रिंकू साहू और विनोद पाइक को गिरफ्तार कर लिया हैं. रिंकू और विनोद ने भी इन चारों के संगठन में सक्रिय होने की पुष्टि की है.
जल्द पकड़े जाएंगे अन्य सदस्य: डीएसपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब पीएलएफआई के साहू, जेम्स और हुलास होरो की तलाश है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर किया जाएगा.